PM Kisan Samman Nidhi Yojna की 16वीं क़िस्त प्रधानमंत्री द्वारा की गई जारी। इस तरह चेक करे अपनी क़िस्त का स्टेटस
28 Feb 2024: 8.24 Pm
28 फ़रवरी की शाम,प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं क़िस्त जारी कर दी जिसके साथ ही किसानो का इंतज़ार ख़त्म हुआ। PM मोदी ने यह घोषणा महाराष्ट्र के यवतमाल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान की।
Kisan Samman Nidhi Yojna 2024 :-
किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार द्वारा 1.12.2018 में शुरू हुई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो को आर्थिक लाभ पहुँचाना है। जिसमे सरकार एक विशेष धनराशि किसानो के बैंक खाते में डालती है। ताकि उनकी आय को थोड़ा सहारा मिल सके।
साल 2018 से अब तक इस योजना के अंतर्गत 2.80 लाख करोड़ रुपयों से 11 करोड़ से अधिक किसानों को सहायता दी गई है।
इस योजना के तहत सभी भूमि धारक किसान परिवारों को प्रति वर्ष 6,000/- की आय सहायता प्रदान की जाएगी। यह धनराशि तीन 2000 रुपयों की किश्तों में साल में तीन बार दी जाती है। जो सीधा पात्रता रखने वाले किसानों के खाते में डाली जाती है।
यह योजना 100% केंद्रीय क्षेत्र सरकार द्वारा फण्ड की जाती है। राज्य सरकार और केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन का कार्य सिर्फ उन किसान परिवारों की पहचान करना है जो योजना दिशानिर्देशों के अनुसार सहायता के लिए पात्रता रखते हैं।
योजना के लिए किसको पात्रता मिलती है ? Eligibility criteria for Kisan Samman Nidhi Yojna
इस योजना में पात्रता उन सभी किसानो को उपलब्ध है जिनके नाम पर कृषि योग्य भूमि है।
किन्हें किसान सम्मान निधि योजना में पात्रता प्राप्त नहीं है ?
-उच्च आर्थिक स्थिति वाले लाभार्थियों की निम्नलिखित श्रेणियां योजना के तहत लाभ के लिए पात्र नहीं होंगी।
-सभी संस्थागत भूमि धारक किसान ।
-संवैधानिक पदों यानी सरकारी पदों के पूर्व और वर्तमान धारक भी योजना के बाहर होंगे।
-पूर्व और वर्तमान मंत्री/राज्य मंत्री और लोकसभा/राज्यसभा/राज्य विधानसभाओं/राज्य विधान परिषदों के पूर्व/वर्तमान सदस्य, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर, जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष।
-केंद्र/राज्य सरकार के मंत्रालयों/कार्यालयों/विभागों और इसकी क्षेत्रीय इकाइयों केंद्रीय या राज्य पीएसई और सरकार के अधीन संबद्ध कार्यालयों/स्वायत्त संस्थानों के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी और साथ ही स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारी।
-(मल्टी टास्किंग स्टाफ/चतुर्थ श्रेणी/ग्रुप डी कर्मचारियों को छोड़कर) अन्य सभी सेवानिवृत्त/सेवानिवृत्त पेंशनभोगी जिनकी मासिक पेंशन रु. 10,000/- या अधिक है।
-(उपरोक्त श्रेणी के मल्टी टास्किंग स्टाफ / चतुर्थ श्रेणी / समूह डी कर्मचारियों को छोड़कर) वे सभी व्यक्ति जिन्होंने पिछले मूल्यांकन वर्ष में आयकर का भुगतान किया था।
-डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट और आर्किटेक्ट जैसे पेशेवर पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत हैं और अभ्यास करके अपना पेशा चला रहे हैं।
इस तरह चेक कर सकते है आप अपनी किसान सम्मान निधि योजना की क़िस्त का स्टेट्स
नीचे दिए गए दिशानिर्देशों से आप जान सकते है की आपकी इस बार की क़िस्त पहुंची या नहीं।
1. पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं।
2. होमपेज पर 'know your status' पर क्लिक करें।
3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.
4. स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड डाले ।
5. 'get otp' पर क्लिक करे।
6. आपके रजिस्टर्ड नंबर जो otp आएगा उसे डाले।
7. आपकी पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की स्थिति स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
यदि आपके खाते में राशि जमा नहीं हुई है, तो आप पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261 (टोल-फ्री) पर संपर्क कर सकते हैं या 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, आप वेबसाइट पर किसान-e मित्र से चैट के द्वारा भी संपर्क कर सकते है।
नए किसान इस तरह कर सकते है रजिस्टर
अगर आप भी इस योजना की पात्रता रखते है और आपने अभी तक किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं उठाया है तो इस तरह करिये अप्लाई
1. पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं।
2. वेबसाइट पर मौजूद ;नया किसान पंजीकरण' पर क्लिक करें।
3. रूरल व अर्बन फार्मर में से जो सही है वह चुनिए। यदि आप गाँव से है तो रूरल चुनिए और यदि शहर से है तो अर्बन चुनिए।
4. यही आधार नंबर , मोबाइल नंबर व राज्य डालकर स्क्रीन पर नज़र आ रहा कैप्चा कोड डाले।
5. आगे के पेज पर आपको बैंक की जानकारी के साथ पूछी गई अन्य जानकारियां भरनी है।
6. सभी जानकारियां भरकर ऑथेंटिकेट बटन पर क्लिक करे।
7. आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पैर जो otp आएगा उसे भरे और आगे बढे।
8. यहाँ खेत से जुड़े सभी दस्तवेजो की स्कैन कॉपी ज़रूरी डिटेल्स के साथ सब्मिट कर दे।
9. प्रकिरिया पूरी होने पर आपके मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन पूरी होने का मैसेज आएगा।